योग दिवस पर स्कूली बच्चों ने दी भारतीय टीम को शुभकामनाएं

0
435

 

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस के मौके पर चेन्नै के स्कूली बच्चों ने योग तो किया ही साथ ही अनोखे अंदाज में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं भी दीं। बच्चों ने आईसीसी वर्ल्ड कप की आकृति बनाकर भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं।क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की गई। इसके साथ लिखा गया- ‘चेन्नै के इन स्कूली बच्चों का इंडियन क्रिकेट टीम और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए अविश्वनीय प्रतिबद्धता स्तर।’ इस तस्वीर में तिरंगा भी लहराते हुए दिखाई दे रहा है।बता दें वर्ल्ड कप टूर्नमेंट में इंडियन टीम का अब तक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। भारतीय टीम ने अब तक चार मैच खेली हैं और इसमें से उसने 3 में जीत दर्ज की जबकि एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। भारत फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है और उसके अभी 7 अंक हैं। शनिवार को भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here