नई दिल्ली ,प्रीती झा
SBI की पूर्व चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य अब सेल्सफोर्स इंडिया की सीईओ होंगी…. अप्रैल 2020 को अरुंधति भट्टाचार्य सेल्सफोर्स इंडिया के चेयरमैन और सीईओ का पदभार संभालेंगी… सेल्सफोर्स इंडिया कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (सीआरएम) सॉफ्टवेयर की दुनिया भर की टॉप की कंपनियों में शामिल है…अरुंधति भट्टाचार्य अमेरिका की इस क्लाउड बेस्ड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के इंडिया ऑपरेशंस को हेड करेंगी और इसके चेयरमैन और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर बेहद अहम जिम्मेदारी संभालेंगी….सेल्सफोर्स इंटरनेशनल के प्रेसिंडेट और सीईओ गैविन पैटरसन ने कहा कि ‘भारतीय बाजार सेल्सफोर्स के लिए बेहद अहम मार्केट है और ये बेहतरीन टैलेंट हब होने के साथ साथ इनोवेशन के फील्ड में भी ढेरों संभावनाएं रखता है… अरुंधति भट्टाचार्य की लीडरशिप में सेल्सफोर्स के भारतीय ऑपरेशंस ग्रोथ के नए आयाम में पहुंचेंगे… अरुंधति भट्टाचार्य एक शानदार लीडर हैं और हम उनका सेल्सफोर्स इंडिया के सीईओ और चेयरमैन के तौर पर स्वागत करते हैं…अरुंधति भट्टाचार्य ने चार सालों तक देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन के तौर पर काम किया और ऐसे समय में बैंक का नेतृत्व किया जब दूसरे सरकारी बैंक लोन के मोर्चे पर काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे… अरुंधति भट्टाचार्य इस समय विप्रो में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर भी काम कर रही हैं…अरुंधति भट्टाचार्य ने साल 2017 में एसबीआई के चेयरपर्सन के पद को छोड़ा था… इसके बाद भट्टाचार्य ने सात भारतीय कंपनियों में डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. इसमें से अजय पीरामल के नेतृत्व वाली पीरामल इंटरप्राइजेज लिमिटेड और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम भी शामिल है… इसके अलावा अरुंधति भट्टाचार्य ने रेटिंग एजेंसी क्रिसिल लिमिटेड में एडिशनल इंडेपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है….