फरीदाबाद। सैक्टर 7सी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिजलाल शास्त्री ने की। इसअवसर पर मंदिर की नई महिला मंडल कार्यकारिणी का सर्व सम्मिति से गठन किया गया। श्री ब्रिजलाल ने बताया कि इस मौके पर सावित्री शर्मा को प्रधान, उपप्रधान वीणा गांधी, सरोज अग्रवाल महासचिव, शारदा अग्रवाल सचिव, श्यामा गुप्ता को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सोपी गयी है। श्री ब्रिजलाल ने बताया कि सावित्री शर्मा को उनके पिछले बेहतर कार्यो को देखते हुए एक बार पुन:प्रधान की जिममेवारी सौपी गयी है।इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा क हमें जो जिम्मेवारी सोंपी गयी है उस जिम्मेवारी को वह पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से निभायेंगे ओर धर्म संस्कृति का जनजन तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।