जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के संयोजन में जीवन ज्योति स्कूल में ‘सेव एनवायरमेंट सेव लाइफ’ जागरुकता अभियान के तहत विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता भारत भूषण चौहान एवं राम कुमार शास्त्री पी एल वी द्वारा, प्राधिकरण के अध्यक्ष व सेशन जज ऐ के वर्मा तथा सचिव व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पीयूष शर्मा के मार्गदर्शन में लगाया गया शिविर में पैनल अधिवक्ता भारत भूषण चौहान ने विद्यार्थियों को बताया कि
इस भयावह प्रदूषण का कोई क्विक फिक्स उपाय नहीं है। स्वच्छता का अभाव एवं पर्यावरण पर मंडराते खतरे आज विश्व की सबसे बड़ी समस्याओं में हैं। लगातार बढ़ती जा रही जनसंख्या से पर्यावरण को बचाना एक बड़ी चुनौती है।
कोई भी स्थानीय प्रशासन कुछ हद तक ही प्रदूषण से निबटने के लिए कदम उठा सकता है। हमे लोगो को सफाई के प्रति जागरूक करना चाहिए और साथ ही बच्चों में भी डाले साफ सफाई की आदत बचपन से हि बच्चों की देखभाल माता-पिता और घर के अन्य सदस्य करते हैं लेकिन बच्चे जब थोड़े बड़े होने लगता है तो उन्हें आपको सिखाना होगा कि साफ सफाई रखना जरूरी है ,बचपन से ही उसे अपने आसपास की जगह को भी साफ रखने व साफ सफाई में अपने बड़ों की मदद करें इससे वह भी साफ सफाई करना सीखेंगे और स्वस्थ रहेंगे। कुछ लोग अपने आस पास तो साफ रखते है परंतु कुछ लोग ऐसे होते हैं कि घर ही को अपना समझते हैं और अपने घर के बाहर झूठा और जो भी कचरा होता है उठा कर बाहर फेक देते है क्योंकि वो समझते हैं कि उनकी जिम्मेदारी केवल घर के अंदर तक ही सीमित है इसलिए अपना फर्ज भूल जाते हैं और यह भूल जाते हैं कि सड़क ,अपने घर का बगीचा, हमारे आस पास रहने वाले तमाम जीव जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने एवं साफ रखना उनकी जिम्मेदारि है। पैनल अधिवक्ता ने बताया कि घर की साफ सफाई में सब की बराबरी से हाथ बटाने की मंशा होनी चाहिए केवल घर के बड़े जिसमें मां होती है मां घर के हर काम को करती है तो क्या ये घर केवल माँ का ही होता है उसमें रहने वाले सभी सदस्यों का नहीं होता इसलिए सभी सदस्यों को मिलकर इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिए और यह सोच परिवार के हर सदस्य के नजरिया पर निर्भर करती है।इस प्रकार हमें हमारे घर की और आस पास की सफाई हमारे स्वास्थ्य के साथ ही वातावरण को भी साफ रखती है और इसका प्रथम पाठ हमे हमारे घर से ही मिलता है यदि हम हमारे घर को ओर हमारे आसपास के वातावरण को साफ रखेंगे तो धीरे-धीरे शहर और शहर देश सभी जगह सफाई दिखने लगेगी प्रदूषण में जमा हमारे देश की गिनती निचले स्तर पर की जाती है वही हमें आगे और आगे प्रथम स्थान पर लाना होगा और इसकी शुरुआत हमें हमारे आसपास के वातावरण से शुरू करना होगा। शिविर में प्रिन्सिपल अरोड़ा जी व अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।