रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत

0
481

 

मुंबई : विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत होकर 68.79 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया बढ़त के साथ 68.83 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में मंगलवार के बंद भाव से 16 पैसे बढ़कर 68.79 रुपये पर पहुंच गया।

रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 68.95 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निर्यातकों के अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली करने से रुपये को समर्थन मिला। हालांकि , कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी निकासी से रुपये पर दबाव रहा।

ब्रेंट कच्चा तेल 0.34 प्रतिशत बढ़कर 62.61 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार से मंगलवार को शुद्ध रूप से 512 करोड़ रुपये की निकासी की। कारोबारियों ने कहा कि आम बजट से पहले मुद्रा बाजार में उतार – चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here