डॉ0 बी0 आर0 अम्बेडकर गवर्मेंट कॉलेज में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा एवं रक्तदान-जीवनदान सेमीनार का किया गया आयोजन

0
257

पलवल | नरेश नरवाल, उपायुक्त एवं अध्यक्ष के निर्देशन तथा विकास कुमार, सचिव जिला के मार्गदर्शन में एक दिवसीय सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा एवं रक्तदान-जीवनदान सेमीनार का आयोजन डॉ0 बी0 आर0 अम्बेडकर गवर्मेंट कॉलेज, पलवल में आयोजन किया गया। इस सेमिनार की मुख्य अतिथि विजेता नरवाल, चेयरपर्सन, जिला रैड क्रॉस सोसाइटी, पलवल ने दीप प्रज्वलित करते हुए शुभारंभ किया। विकास कुमार, सचिव रैड क्रॉस सोसाइटी, पलवल सेमिनार के विशिष्ट अतिथि रहे। इस सेमिनार की अध्यक्षता श्री बी0 एल0 शर्मा, प्रिंसिपल, कॉलेज ने की । उन्होंने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ0 प्रशांत गुप्ता, संरक्षक रैड क्रॉस सोसाइटी ने सर्वप्रथम स्वेच्छिक़ रक्तदान हेतु जागरूक किया । उन्होंने बताया कि हर 18-60 वर्ष की आयु का स्वस्थ्य व्यक्ति जिसका वजन कम से कम 45 किलोग्राम वजन, 12.5 ग्राम हुमोग्लोबिन, कोई भी नियमित दवाइयां न खाता हो रक्तदान कर सकता है। इस अवसर मुख्य वक्ता के तौर पर महेश मलिक, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, रैड क्रॉस सोसाइटी, पलवल ने सभी उपस्थित कॉलेज के 150 स्वयं सेवकों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा मुहिम के तहत सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु जानकारी दी। हम सभी को वाहन चलाते समय सीट बैल्ट, हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। वाहन हमेशा अपनी लेन चलने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें न करने दुर्घटना के समय तुरंत इमरजेंसी काल 100, 101, 108, 1033 पर करें। इमरजेंसी वाहन घटनास्थल तक पहुंचने तक घायल को फर्स्ट एड उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदया ने सभी स्वयं सेवकों को रक्त दान एवं सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु जागरूक किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु शपथ दिलाई गई मैं संक्रमण के बचाव हेतु जरूरी हिदायतों मास्क पहनना, हाथों को बार-बार धोना, शारीरिक दूरी बनाना, आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करूँगा। उस बारे अपने साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों, समाज को भी इन हिदायतों की पालना के लिए जागरूक करूँगा। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को रैड क्रॉस के कपड़े के मास्क, हाथों को धोने के लिए साबुन वितरित किया। इस अवसर विकास कुमार, सचिव जिला रैड क्रॉस सोसाइटी,पलवल ने सभी अतिथियों, कॉलेज प्रधानाचार्य, सभी प्रोफेसर, डॉक्टर प्रशांत गुप्ता का धन्यवाद किया। साथ ही इस सेमिनार के सफल आयोजन में कॉलेज के प्रोफेसर अनूप सांगवान, अनिल चौहान, सी0एस0 वशिष्ठ, ओम प्रकाश शर्मा तथा अन्य का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here