सीही गांव में 27 लाख की लागत से होगा सड़क निर्माण, अमन गोयल ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ

0
454

 

फरीदाबाद : सीही गांव में सड़क की हालत खराब होने से बारिश के दिनों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको देखते हुए फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 के विधायक और हरियाणा सरकार में उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री  विपुल गोयल ने सीही गांव में सड़क निर्माण के लिए 27 लाख का बजट स्वीकृत कराया है, भाजपा युवा नेता अमन गोयल ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सड़क निर्माण के लिए नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अमन गोयल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री आदरणीय मनोहर लाल जी ने हरियाणा के चहुमुखी विकास की जो पहल की है वह सभी के सामने है, सरकार की कोशिश है कि हर वर्ग और हर क्षेत्र का समुचित विकास हो। हरियाणा की सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चल कर हरियाणा को देश में नंबर वन राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि विकास बिना जन-भागीदारी के अधूरा रहता है इस लिए आप सभी साथ आएँ और हरियाणा को नंबर वन का दर्जा दिलाने में माननीय मुख्यमंत्री जी का और आदरणीय विपुल गोयल जी का साथ दें ताकि फरीदाबाद तरक्की के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ सके।

फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 के विधायक और हरियाणा सरकार में उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल चाहे पर्यावण संरक्षण का मुद्दा हो या फिर युवाओं को रोज़गार से जोड़ने की बात हो या विकास को गति देना हो हर मोर्चे पर डटे हैं, और युवा नेता अमन गोयल स्थानीय लोगों से लगातार संपर्क कर उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में हर वक्त तत्पर रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here