अप्रेंटिस लगाने वाले प्रतिष्ठान होंगे सम्मानित

0
452

फरीदाबाद। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विपुल गोयल, उद्योग एवं वाणिज्य तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह और श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू 24 फरवरी को सेक्टर 12 स्थित हुड्डा ऑडिटोरियम हॉल में होने वाले राज्य स्तरीय प्लेसमेंट सम्मिट 2019 समारोह में 52 निजी प्रतिष्ठानों को अधिक अप्रेंटिस नियुक्त करने की उपलब्धि के लिए सक्षम साथी के तौर पर सम्मानित करेंगे। इन उद्योगों ने हरियाणा के युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रदान करने के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। सम्मानित किए जाने वाले उद्योगों में जेबीएम ऑटो लिमिटेड, एस्कॉर्ट्स, लार्सन एंड टर्बो, मारुति सुजुकी, वर्ल्डपूल, सुधीर होटल्स] चंदरपुर इंडस्ट्रीज, लिबर्टी शूज, इसजैक हेवी इंजीनियरिंग, मॉडर्न डायरीज, थॉमसन प्रेस, लबोटेक माइक्रोस्कोप्स आदि इंडस्ट्रीज शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here