नई दिल्ली : आरबीएल बैंक का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) का शुद्ध मुनाफा 39 प्रतिशत बढ़कर 247.2 करोड़ रुपये हो गए। बैंक को वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 178.10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने एक रिलीज जारी कर कहा है कि 31 मार्च, 2019 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आमदनी 41 प्रतिशत बढ़कर 1,148 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की इसी अवधि में 812.40 करोड़ रुपये थी।
आलोच्य तिमाही में बैंक को ब्याज से होने वाली शुद्ध आय 48 प्रतिशत बढ़कर 738.70 करोड़ रुपये हो गयी। इससे एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 500.50 करोड़ रुपये का था। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक का कुल मुनाफा 37 प्रतिशत बढ़कर 867 करोड़ रुपये हो गया।