राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)की छात्राओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली रैली |

0
392

पलवल।गांव अलावलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)की छात्राओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली। रैली के दौरान छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लेकर व नारे लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी सुमन भारद्वाज व पीजीटी अध्यापिका मिथलेश धारा ने बताया कि राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली है। रैली निकालने का उद्देश्य यह है कि ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए। लोकतंत्र में लोगों के पास मतदान करने का अधिकार प्राप्त है। इसलिए मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि गांवों में अधिकतर महिलाऐं अपने वोट का प्रयोग नहीं करती है जिसके चलते वोट प्रतिशत में कमी आती है। ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, सरकार बनाने में अपने अहम योगदान अवश्य दें। रैली के माध्यम से यह अपील की गई है कि 18 वर्ष की आयु होने पर अपना वोट अवश्य बनवाएं । महिलाऐं और लड़कियां भी वोट जरूर डालें। छात्रा दिव्या ने बताया कि स्लोगन लेकर मतदान के प्रति जागरूकता रैली निकाली जा रही है। ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान का अवश्य प्रयोग करें तभी साफ व स्वच्छ छवि की सरकार बनाई जा सकती है। रैली के माध्यम से युवाओं से यह अपील की गई कि जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वह अपना वोट अवश्य बनवाऐं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here