फरीदाबाद |भारतीय जनता पार्टी के89 विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता के लिए समाजसेवी सुषमा गुप्ता व प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता की धर्मपत्नी रजनी गुप्ता ने महिलाओं के साथ मिलकर ओल्ड फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में जा जाकर वोट मांगे । आज ओल्ड फरीदाबाद के ठाकुर बाडा,बसेलवा कालोनी, सेक्टर 19 पार्क तथा नहर पार भारत कालोनी, संत नगर तथा मिलहाड कालोनी में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी सुषमा गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वायदे नहीं काम करने में विश्वास रखती है, पिछले पांच साल का मनोहर सरकार का कार्यकाल इस बात का प्रमाण है कि भारतीय जनता पार्टी की करनी व कथनी में अंतर नहीं होता। गुप्ता की धर्मपत्नी रजनी गुप्ता ने कहा कि वह आप महिलाओं के बीच में वोट मांगने आई हूं मेरे पति को विधायक बना कर चंडीगढ भेजने का काम किया तो मैं आपके हितों की पूरी लडाई लडूंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाला है। और इसका सबसे बडा उदाहरण मेरे पति गुप्ता हैं कि सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने टिकट देकर आप लोगों के बीच भेजा है। अंत में समाजसेवी सुषमा गुप्ता ने सभी से यह अनुरोध किया कि आने वाली 21 अक्टूबर के लिए यह प्रण ले लें कि पहले वोट डालना है बाद में नाश्ता करना है। इस मौके पर संत नगर में महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि भाजपा का शासन उनके लिए सर्वप्रिय है इस कारण उनके लिए कमल के फूल के अतिरिक्त दूसरा कोई निशान नही है जहां पर वह वोट डालें। इस मौके पर महिलाओं ने फूल मालाओं से समाजसेवी सुषमा गुप्ता वह रजनी गुप्ता का स्वागत किया । और साथ मिलकर घर – घर जाकर वोट मांगें।