फरीदाबाद : हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में तीन बड़े राज्यां में सत्ता हासिल करने पर प्रदेश उपाध्यक्षा डा0 राधा नरुला ने मिठाईयां बांटी और अपनी टीम के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डा0 अशोक तंवर को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। प्रदेश अध्यक्ष डा0 अशोक तंवर ने उनको हरियाणा में भी तैयारियां करने के निर्देश दिए और कहा कि भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है, इसलिए प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताआ को और मजबूती के साथ लोगों से मेल-मिलाप करना आरंभ करना होगा। उन्हें लोगों के बीच जाकर भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में मचाई जा रही लूट, भ्रष्टाचार और गरीब, मजदूर एवं किसानां को उजाड़ने के लिए बनाई जा रही नीतियां को प्रचारित-प्रसारित करने के आदेश जारी किए। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्षा डा0 राधा नरुला ने बीजेपी की विकेट गिर चुकी है और अब जल्द ही हरियाणा में भाजपा सरकार की लुटिया डूबने वाली है। लोग भाजपा की झूठ एवं पाखंड की राजनीति को समझ चुके हैं और अब उनकी बातां में फंसने वाले नहीं है। उन्हें पता लग चुका है कि अगर देश एवं प्रदेश के हित कहीं सुरक्षित है तो वो केवल कांग्रेस के हाथां में। उन्हांने कहा कि राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी और वो देश के भावी प्रधानमंत्री हैं। उनकी सोच और दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज कांग्रेस ने तीन बड़े राज्यां में जोरदार जीत हासिल की है। इस मौके पर डा0 राधा नरुला के साथ कांग्रेसी नेता एस एल शर्मा, राधेश्याम चेयरमैन, संजय सैफी, तनवीर, तन्मय सिंह, तेजस, राहुल, राजेश आदि मौजूद थे।
Latest article
फरीदाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 के 21 मामले पॉजिटिव आए
- अच्छी बात यह है कि 34 मामले ठीक भी हुए
- कोरोना को मात देने के लिए सावधानी बरते: उपायुक्त जितेंद्र यादव
फरीदाबाद, 04 मार्च। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया...
आगामी चुनावों के मद्देनजर बूथों पर बिजली, पानी, रैंप सहित तमाम सुविधा पूरी हो...
- कहा भारत निर्वाचन आयोग की सभी शर्त पूरी करें
फरीदाबाद, 04 मार्च। हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आगामी नगर निगम के पार्षदों तथा...
भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से प्रभावित हो थामा आप का दामन;-डा सुशील...
- आम आदमी पार्टी का परिवार रात-दिन बढता जा रहा है;डा सुशील गुप्ता, सांसद, राज्यसभा,सहप्रभारी हरियाणा आप। -भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से...