कतर ने अलमोएज अली के चार गोल की मदद से यहां एएफसी एशिया कप के मुकाबले में उत्तर कोरिया को 6-0 से शिकस्त दी। अली ने पहले हाफ में दो और फिर दूसरे हाफ में दो गोल दागे, जिससे वह कुल पांच गोल की मदद से गोल करने वाले फुटबालरों में शीर्ष पर पहुंच गये। इस जीत से 2022 विश्व कप के मेजबान ने आराम ने राउंड 16 में जगह बनायी। अली ने नौंवे, 11वें, 55वें और 60वें मिनट में गोलकर हैट्रिक बनायी। अन्य दो गोल बोआलेम खोकी ने 43वें और 2018 में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एशियाई खिलाड़ी रहे अब्देलकरीम हसन ने 68वें में दागे