मुुख्य चौपाल पर पंजाब पुलिस के कलाकारों ने बिखेरा जलवा

0
414

सूरजकुंड(फरीदाबाद), । 34वें सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में मुख्य चौपाल व छोटी चौपाल पर मंगलवार का दिन पंजाब पुलिस के नाम रहा। देश विदेश के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियों के बीच जब पंजाब पुलिस कल्चरल ट्रिूप की टीम ने सुरीले पंजाबी लोक गीतों से धामल किया तो श्रोता झूम उठे और मंच के ऊपर व पास आ कर थिरकने लगे। मसत अली, कर्मराज व हरविदंर कौर की बुलंद आवाज का जादू पर्यटकों के सिर चढक़र बोला। पंजाबी लोक गायिकी, भंगडा व ढोल की परपंरागत शैली को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत कर पंजाब पुलिस कल्चरल ट्रूप पर्यटकों के दिलो पर अपनी विशेष छाप छोडी़। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की मशहूर फिल्म मनमर्जिया में गीत एफ फॉर प्यार गीत गाने व प्यार टूटे दिलों को जोड़े जैसे गीत गा चुके पटियाला के मस्त अली , कर्मराज व होशियार जिला की हरविंदर कौर की बुंलद व सुरीली आवाज की कशिश ऐसी है कि चौपाल में मौजूद देसी विदेशी पर्यटक मंच में आकर साथ नाचने लगते है। पूरी टीम पंजाबी लोक गीत दमदार तरीके से गाते हुए नृत्य करते है तो नजारा देखते ही बनता है और चौपाल में बैठे पर्यटक उनके कायल हो जाते है।
पंजाब पुलिस कल्चरल ट्रूप के डारेक्टर सुरेंद्र तथा डिप्टी डारेक्टर एसआर शर्मा ने बताया कि वे वर्ष 2002 से लगातार सूरजकुंड मेले में आ रहे है। मेले में मंच के माध्यम से उनके ट्रूप को विशेष पहचान मिली है और वे अब तक अपने देश के अलावा दूसरे कई देशों में पंजाबी लोक गायन का प्रदर्शन कर चुके है। मस्त अली, कर्मराज व हरविंदर कौर ने बताया कि जो आनंद और पर्यटकों का प्यार उन्हे सूरजकुंड मेले में मिला है वे उसे कभी नहीं भूला पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here