पलवल। जवाहर नगर कैंप के पंजाबी बहुल्य क्षेत्र वार्ड नंबर-12 के लोगों द्वारा आयोजित नुकड़ सभा में पुरुषों, महिलाओं, युवाओं सहित सैकड़ों लोगों ने मौजूद होकर हैफेड के चेयरमैन सुभाष कत्याल का जोरदार स्वागत किया। कत्याल ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से वर्तमान सरकार द्वारा नागरिकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर गुणगान किया। कैंप निवासियों ने कत्याल को फूलमालाओं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
कत्याल ने कहा कि आगामी चुनाव के दौरान नागरिक अपने मत का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सरकारी नौकरियों में पारदर्शीता अपनाकर युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां प्रदान की हैं। जवाहर नगर के वार्ड नं 12 में आयोजित कार्यक्रम के आयोजक शम्मी अरोड़ा, अध्यक्षता चेतनदास गाबा और मंच संचालन युवा नेता योगेंद्र सीकरी ने किया। युवा साथी सुरेंद्र अरोड़ा, देशराज उर्फ देशु, संजय मल्होत्रा, जीतू कामरा, सतीश लाखीना ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना भरपूर सहयोग दिया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सन्तोष कुमारी और सरोज कुमारी सहित काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।
इस अवसर पर पार्षद व पंजाबी नेता सुरेश चुटानी, गुलशन नारंग, अधिवक्ता राजेश कथूरिया, मुखीबंसी लाल, झम्मनदास अरोड़ा, धर्मपाल, राधाकृष्ण, बलदेव, कृष्ण दीवान, किशन घड़ी वाले, हीरानंद, हरीश कुमार, टेकचंद, ज्योति छाबड़ा, मोहित तनेजा, देव राज मेहता, अनिल टी. वी. वाले, रोबिन मल्होत्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।