डॉ. भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

0
199

फरीदाबाद | भारत के संविधान निर्माता, चिंतक और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के निर्वाण दिवस के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी ज़िला कार्यालय फ़रीदाबाद पर कार्यक्रम आयोजित किया गया I भाजपा ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पार्पित कर श्रधांजलि दी I ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बाबा साहेब को याद करते हुए उनका जीवन परिचय और उनके अनमोल वचनों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा I उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे- छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया। इस दौरान बाबा साहेब गरीब, दलितों और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे। डॉ. भीमराव अम्बेडकर भारत के आधुनिक निर्माताओं में से एक माने जाते हैं। उनके विचार व सिद्धांत भारतीय राजनीति के लिए हमेशा से प्रासंगिक रहे हैं। दरअसल वे एक ऐसी राजनीतिक व्यवस्था के हिमायती थे, जिसमें राज्य सभी को समान राजनीतिक अवसर दे तथा धर्म, जाति, रंग तथा लिंग आदि के आधार पर भेदभाव न किया जाए। उनका यह राजनीतिक दर्शन व्यक्ति और समाज के परस्पर संबंधों पर बल देता है। उनका यह दृढ़ विश्वास था कि जब तक आर्थिक और सामाजिक विषमता समाप्त नहीं होगी, तब तक जनतंत्र की स्थापना अपने वास्तविक स्वरूप को ग्रहण नहीं कर सकेगी। ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा राज्य सरकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा देखे गए सपने को अपनी रीति नीति व सरकारी योजनाओं के माध्यम से चरितार्थ कर रही हैं I इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के साथ प्रदेश महामंत्री ओ.बी.सी. मोर्चा सुरेंद्र जांगड़ा, ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल, आर. एन. सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष संजीव भाटी, ज़िला प्रशिक्षण प्रमुख प्रवीण चौधरी, मोर्चों के ज़िला अध्यक्ष पंकज सिंगला, नरेश नंबरदार, राजबाला सरधाना, लाजर रणजीत सेन, भगवान सिंह, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, मंडलों के अध्यक्ष व ज़िले के कार्यकर्ता उपस्थित थे I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here