कादर खान के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

0
751

 

नई दिल्ली :अभिनेता कादर खान के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए दुख जताया। राष्ट्रपित और पीएम ने दिवंगत अभिनेता के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं प्रकट कीं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘वरिष्ठ अभिनेता और संवाद लेखक कादर खान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनकी बहुमुखी प्रतिभा, हास्य व नकारात्मक भूमिकाएं, और एक लेखक के रूप में उनके द्वारा संवारी गई फिल्में आज भी याद की जाती हैं। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।’ पीएम मोदी ने कादर खान को बतौर बेहतरीन अभिनेता याद करते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

‘कादर खान जी ने अपने शानदार अभिनय कौशल और अनूठे मजाकिया अंदाज की बदौलत स्क्रीन को रोशन किया। वह सफल स्क्रीनराइटर और कई यादगार फिल्मों से जुड़े रहे। उनके निधन से दुख हुआ है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।’

कादर खान के बेटे सरफराज ने निधन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘मेरे पिता हमें छोड़कर चले गए। उन्होंने 31 दिसंबर को शाम 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) अंतिम सांस ली।’ उन्होंने बताया कि कादर खान दोपहर में ही कोमा में चले गए थे। दिवंगत अभिनेता का अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा। सरफराज ने कहा, ‘हमारे परिवार के सभी सदस्य यहां हैं और हम यहीं रहते हैं इसीलिए हमने यहीं अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here