पलवल, : श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल द्वारा 05 जनवरी को आयोजित केंद्रीय मंत्री एवं फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद किशनपाल गूजर सहित फरीदाबाद क्षेत्र के सभी विधान सभा से जीते विधायकों का स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सभा के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद सहित सभी विधायकों एवं अन्य प्रतिनिधियों को निमंत्रण दे दिए हैं तथा व्यक्तिगत तौर पर मिलकर उन्हें न्योते की चिठ्ठी भी सौंप दी हैं। उल्लेखनीय है श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल केंद्रीय मंत्री एवं सांसद किशनपाल गूजर सहित फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र के सभी नौ नवनिर्वाचित विधायक मूलचंद शर्मा ,नीरज शर्मा,राजेश नागर,परवीन डागर,नयनपाल रावत,जगदीश नायर,सीमा तिरखा,नरेंदर गुप्ता,दीपक मंगला के साथ साथ गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़,गौसेवा आयोग के चेयरमेन भानीराम मंगला तथा हरियाणा हैफेड के चेयरमैन सुभाष कत्याल का अभिनन्दन करेगी तथा नव वर्ष मिलन का आयोजन करेगी । सभा के प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया भव्य समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। उन्होंने बताया की नव वर्ष मिलन समारोह के साथ साथ नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का अभिनन्दन अलग ही छटा बिखेरेगा। जिसके लिए वैश्य अग्रवाल समाज के लोगों के साथ साथ शहर के 36 बिरादरी के गणमान्य लोगों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम अलग ही छटा बिखेरेंगे।