जिलास्तरीय गीता महोत्सव 2019 की तैयारियां हो चुकी हैं आरंभ |

0
357

पलवल 03 दिसंबर। पलवल में 6-7-8 दिसंबर को आयोजित होने वाले जिलास्तरीय गीता महोत्सव 2019 की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। होडल के एसडीएम एवं नोडल अधिकारी गीता जयंती महोत्सव वत्सल वशिष्ठï ने मंगलवार को जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 2019 की तैयारियों के संबंध में लघु सचिवालय पलवल के सभागर में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त उपायुक्त आर.के. सिंह को ऑवरआल इंचार्ज बनाया गया है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गीता जयंती महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पांच दिसंबर दोपहर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम स्थल पर झंडा, चूना, साफ-सफाई आदि करना सुनिश्चित करें। बैठक में समारोह स्थल पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय की व्यवस्था करने व अन्य तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की और कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेवारियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाएं।उन्होंने कहा कि नगर शोभा यात्रा स्थानीय सेक्टर-2 चौक से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य स्थलों से गुजरती हुई समारोह स्थल स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन तक पहुंचेगी। बैठक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, तहसीलदार पलवल रोहताश, तहसीलदार होडल गुरूदेव सिंह, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी डा. विजयपाल, सहायक परियोजना अधिकारी नवीन शर्मा, इस्कॉन प्रतिनिधि प्रभात शुक्ला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here