पलवल 03 दिसंबर। पलवल में 6-7-8 दिसंबर को आयोजित होने वाले जिलास्तरीय गीता महोत्सव 2019 की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। होडल के एसडीएम एवं नोडल अधिकारी गीता जयंती महोत्सव वत्सल वशिष्ठï ने मंगलवार को जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 2019 की तैयारियों के संबंध में लघु सचिवालय पलवल के सभागर में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त उपायुक्त आर.के. सिंह को ऑवरआल इंचार्ज बनाया गया है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गीता जयंती महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पांच दिसंबर दोपहर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम स्थल पर झंडा, चूना, साफ-सफाई आदि करना सुनिश्चित करें। बैठक में समारोह स्थल पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय की व्यवस्था करने व अन्य तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की और कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेवारियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाएं।उन्होंने कहा कि नगर शोभा यात्रा स्थानीय सेक्टर-2 चौक से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य स्थलों से गुजरती हुई समारोह स्थल स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन तक पहुंचेगी। बैठक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, तहसीलदार पलवल रोहताश, तहसीलदार होडल गुरूदेव सिंह, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी डा. विजयपाल, सहायक परियोजना अधिकारी नवीन शर्मा, इस्कॉन प्रतिनिधि प्रभात शुक्ला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Latest article
सूरजकुंड मेला-बच्चों की जेब में उनकी डिटेल या आई कार्ड जरूर रखें
दर्जनों बिछड़ों को मिला चुका है खोया पाया काउंटर
-रुचि गुप्ता की मधुर आवाज कर रही नागरिकों को सतर्क
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 7 फरवरी। कृपया ध्यान दीजिए।...
36 वां सूरजकुंड मेला: बड़ी चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में विदेशी कलाकारों ने जमाए...
-ताजिकिस्तान के कलाकार ने -ओरे पिया- गाकर किया मंत्रमुग्ध
-पर्यटन निगम राज्य में लगातार पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा दे रहा : अरविंद यादव
सूरजकुंड (फरीदाबाद),...
डॉ महेंद्र नाथ पांडे और कृष्ण पाल गुर्जर ने ईवी कौशल विकास कार्यक्रम प्रतियोगिता...
पांच छात्रों की टीम और एक फैकल्टी मेंटर को "इलेक्ट्रिक वाहन के पावर ट्रेन डिजाइन" पर उनके अभिनव कार्य के लिए सम्मानित किया गया
आईआईटी...