विधानसभा चुनाव की तैयारिया शुरु

0
401

 

 

पलवल : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशपाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों व प्रबंधन के दृष्टिïगत नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग कार्य की जिम्मेवारी सौंपी गई है। ये सभी नोडल अधिकारी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे लें, ताकि चुनाव की घोषणा के बाद सभी कार्य सुगम एवं सुचारू रूप से पूर्ण किए जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को अपने कार्यालय में विस चुनाव के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। अतिरिक्त उपायुक्त सुरेंद्र सिंह आदर्श चुनाव आचार संहिता व ट्रांस्पोर्ट व स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता से संबंधित जानकारी सभी राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों को भी समय-समय पर उपलब्ध करवाते रहें। साथ ही बिना संबंधित प्राधिकारी की अनुमति के किसी भी राजनैतिक दल या उम्मीदवार को चुनाव प्रचार कार्यालय न खोलने दें। अत: इन सभी गतिविधियों पर योजना अनुसार त्वरित कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि मैनपावर के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, इसलिए वे सभी विभागों से अधिकारियों व कर्मचारियों से संबंधित डाटा एकत्रित कर इसे कम्प्यूटर में फीड करवा लें। ईवीएम व वीवीपैट के नोडल अधिकारी ईवीएम की चैकिंग करा लें तथा साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी कराएं। खर्च कमेटी के नोडल अधिकारी उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त धर्मवीर दहिया एफएसटी व एसएसटी टीमों एवं खर्च से संबंधित सभी जरूरी सामान व वस्तुओं की दरों का विवरण अभी से प्राप्त कर लें तथा अन्य संबंधित तैयारियों को भी अंतिम रूप दे लें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल प्रशिक्षण से संबंधित सभी गतिविधियां शुरू कर दें।
पुलिस विभाग साईबर सिक्योरिटी पर निरंतर नजर रखे। इसके अलावा मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति लगातार प्रिंट मीडिया व इलैक्ट्रोनिक मीडिया पर प्रसारित होने वाले समाचार, विज्ञापन, पैड न्यूज पर निगरानी रखे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here