फरीदाबाद : प्रेमचंद वशिष्ठ को एक बार पुन: सर्वसम्मति से ब्राह्मण सभा बल्लभगढ़ का प्रधान चुना गया। ब्राह्मण धर्मशाला, बल्लभगढ़ में आयोजित बैठक में ब्राह्मण समाज के अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने की। उन्होंने प्रेमचंद वशिष्ठ को ब्राह्मण सभा का प्रधान चुने जाने पर बधाई दी और समाज हित में अपने पद का निर्वहन करने की उम्मीद जताई। इस अवसर पर पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने समाज के लोगों से एकजुट होने और एक-दूसरे की मदद करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि जब हम सब मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करेंगे और आपसी वैमनस्य को मिटा देंगे, तो समाज का उत्थान संभव है। इसलिए हमें आपस में एक-दूसरे से कुंठा या वैर रखने की बजाय मिल-जुलकर समाज हित में कार्य करने का प्रण लेना चाहिए। सुरेन्द्र बबली ने अन्य समाजों के बनिस्पत राजनीतिक एवं प्रशासनिक स्तर पर ब्राह्मण समाज की अनदेखी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक हम एकजुट नहीं होंगे और अपनी ताकत का अहसास नहीं कराएंगे, हमारी अनदेखी की जाती रहेगी। बैठक में प्रधान प्रेमचंद वशिष्ठ ने भी अपने विचार रखे और समाज हित के लिए कार्य करने का प्रण लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद कौशिक, उपाध्यक्ष पं. रघुनाथ दत्त भारद्वाज, पं. डालचंद वत्स, महासचिव संजीव भारद्वाज, सहसचिव देवराज शर्मा, कोषाध्यक्ष पं. मुरारीलाल कौशिक, सह कोषाध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डे, संगठन सचिव मांगेराम पाराशर, प्रचार सचिव जयचन्द वत्स, पुत्तनलाल दीक्षित एवं जगदीश चन्द कौशिक को सभा का संरक्षक मनोनीत किया गया।
Latest article
फरीदाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 के 21 मामले पॉजिटिव आए
- अच्छी बात यह है कि 34 मामले ठीक भी हुए
- कोरोना को मात देने के लिए सावधानी बरते: उपायुक्त जितेंद्र यादव
फरीदाबाद, 04 मार्च। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया...
आगामी चुनावों के मद्देनजर बूथों पर बिजली, पानी, रैंप सहित तमाम सुविधा पूरी हो...
- कहा भारत निर्वाचन आयोग की सभी शर्त पूरी करें
फरीदाबाद, 04 मार्च। हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आगामी नगर निगम के पार्षदों तथा...
भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से प्रभावित हो थामा आप का दामन;-डा सुशील...
- आम आदमी पार्टी का परिवार रात-दिन बढता जा रहा है;डा सुशील गुप्ता, सांसद, राज्यसभा,सहप्रभारी हरियाणा आप। -भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से...