प्रधान लाम्बा ने प्रधान मंत्री राहत कोष मे दी एक लाख की सहायता राशि

0
337

फ़रीदाबाद (राजेंद्र सिंह ) । यादव कल्याण समिति सेक्टोर 16 फ़रीदाबाद में ज़रूरत मंद लोगों को खाने पीने का सामान आटा , दाल ,चावल का वितरण समाज के सभी लोगों के सहयोग से किया गया। जेसा की सभी जानते हे की कोरोना वाइरस जैसी इस वेश्विक महामारी के समय में ज़रूरत मंद लोगों की सेवा के लिए यादव समाज के सभी गणमान्य लोगों ने सहयोग किया ओर आगे भी ऐसा सहयोग करते रहेंगे। इस विपदा की घड़ी मे यादव समाज द्वारा काफ़ी समय से जनकल्याण कार्य किए जा रहे हे जो आगे भी जारी रहेंगे जिसके तहत आज सुखा राशन कल्याण समिति व विभिन्न जगहों पर वितरित किया जो आगे भी किया जाएगा। यादव समाज के प्रधान हुक्मचंद लाम्बा व समाज के अन्य गणमान्य लोग जिसमें पूर्व पार्षद राव निहाल सिंह, पूर्व पार्षद राव राम कुमार ,पूर्व पार्षद राव दयाचंद ,राव महेन्दर सिंह ,राव नारायण सिंह , और वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्य राव ब्रह्मप्रकाश , राव विवेक ,राव ओमप्रकाश ,राव अर्जुन,राव बीर सिंह, राव धरमपल ,राव सम्राट ,समिति के मीडिया सलाहकार राव हरपाल सिंह यादव सभी ने इस नेक काम मे सहयोग किया। प्रधान हुक्मचंद लाम्बा ने लोगों से अपील की | कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा बनाए गया नियमो का सभी सख़्ती से पालन करे तथा घरों मे ही रहे हमारी संस्था सभी जरूरतमंदो की हर सम्भव मदद करने को तयार है जरूरतमंदो को किसी भी प्रकार की समस्या आने नही दी जाएगी। उन्होंने कहा कोरोना वायरस जैसी ख़तरनाक बीमारी एक दूसरे के सम्पर्क मे रहने से फैलती है इसीलिए एक दूसरे से ज़्यादा सम्पर्क मे नही आना चाहिए मास्क व सेनीटाइजर का प्रयोग करना चाहिए तथा सफ़ाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ओर अभी लॉकडाउन चल रहा है इसीलिए सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है आप सभी लोग अपने घरों में रहे हमें अपने देश व परिवार को बचाना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here