
पलवल। जिले मे लागू लाकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा जिले मे आने व जाने वाले सभी रास्ते बन्द कर दियें गयें है। सभी उप-पुलिस अधीक्षक एंव प्रबन्धक थाना के द्वारा भी पलवल जिला के बाजारों, सडको व दुकानों की चैकिंग की गई। आज चैकिंग के दौरान आठ वाहनों को जब्त किया गया तथा 15 वाहनो के चालान भी कियें गयें। जिन पर 1,91,500 रूप्यें का जुर्माना लगाया गया है। वही दूसरी तरफ धारा 144 भारतीय दण्ड संहिता का उल्लंघन करने पर एक केश दर्ज करके दो व्यक्तियों को गिरफतार किया गया। लाक डाउन के दौरान अब तक 283 वाहनो को जब्त तथा 821 वाहनो का चालान किया जा चुका है। जिन पर कुल 74,69,200/- रूप्यें का जुर्माना लगाया गया है। जिसकी वसूली की जा रही है। धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत अब तक 46 केश दर्ज करके 75 व्यक्तियों को गिरफतार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के द्वारा आज सैल्टर होम महाराणा प्रताप धर्मशाला पलवल का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा सैल्टर होम मे शरण लेने वाले लोगो को फल, एंव बिस्कूट दियें गयें। उन्होने कहा कि लोक डाउन के दौरान जो व्यक्ति जहां है वही पर रहे। यदि उसे रहने की दिक्कत है तो सैल्टर होम मे शरण ले। प्रशासन द्वारा उनके रहने, खानें का पूरा इंतजाम किया गया है।