पलवल। पुलिस विभाग के द्वारा जिले मे अलग-अलग स्थानों पर जरूरत मन्द व्यक्तियों को फल व राशन दिया गया। प्रबन्धक थाना हसनपूर निरीक्षक आन्नद कुमार के द्वारा अपने थाना के ईलाका मे अलग-अलग स्थानों पर मजदूरी करने वाले गरीब नागरिकों के मकानों पर जाकर उन्हे खादय सामग्री दी गई। प्रबन्धक थाना शहर पलवल निरीक्षक राजेश कुमार के द्वारा भी सैल्टर होम मे रूकें हुए व्यक्ति को फल वितृत कियें गयें। प्रबन्धक थाना बहीन उप निरीक्षक सत्यनारायण के द्वारा अपने थाना ईलाका के गरीब व मजदूर व्यक्तियों को फल, शब्जी व राशन वितृत किया गया।प्रबंधक थाना मुंडकटी उप निरीक्षक रमेश कुमार के द्वारा भी अपने थाना के इलाका में गरीब व्यक्तियों को फल वितरित किए गए।
पुलिस अधीक्षक, दीपक गहलावत के द्वारा पलवल की जनता से अपील की गई है कि सरकार द्वारा उनकी सुविधा के उचित प्रबंध कियें जा रहे है। सभी पलवल वासी अपने घरों पर परिवार सहित सुरक्षित रहें। यदि किसी को कोई परेशानी है तो प्रशासन को अपनी शिकायत से अवगत करायें। उनकी समस्या का समाधान किया जायेंगा। किसी भी हालत मे बिना प्रषासन की अनुमति के अपने घरों से ना निकलें। प्रशासन के साथ आपका सहयोंग बहुत अच्छा रहा है। इस सहयोंग को अपनी जिम्मेदारी अपने देश के प्रति एंव खुद के प्रति समझकर अपने घरों पर सुरक्षित रहें।