नई दिल्ली: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि उसे अक्टूबर महीने में राष्ट्रीय आवास बैंक से 3,500 करोड़ रुपये के कर्ज की मंजूरी मिली। पीएनबी हाउसिंग ने शेयर बाजारों को बताया, ‘‘इस राशि का इस्तेमाल राष्ट्रीय आवास बैंक की पुनर्वित्त योजनाओं के प्रावधानों के तहत विभिन्न क्षेत्रों की वित्तीय सहायता के लिए किया जाएगा। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने कहा कि 3,500 करोड़ रुपये के ताजा आवंटन से कंपनी के पास कर्ज देने को धन उपलब्धता बढ़ेगी और इससे आर्थिक वृद्धि में मदद मिलेगी। कंपनी ने कामर्शियल पेपर (सीपी) के जरिये भी पिछले महीने 4,225 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी थी।