बाल भवन में बुद्धिजीवी विचार मंच द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

0
361

पलवल, 04 मार्च। बाल भवन में बुद्धिजीवी विचार मंच हरियाणा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा लोकसेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र सिंह ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक जन आंदोलन तैयार करने की बात कही। वहीं इस अवसर पर बुद्धिजीवी विचार मंच हरियाणा की अध्यक्ष मीना गहलावत ने बुद्धिजीवी विचार मंच के सदस्यों व अन्य व्यक्तियों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं तथा जो पौधे पहले लगे हुए हैं उनकी देखभाल करें।
उन्होंने कहा कि अक्सर पौधे लगाकर देखभाल के अभाव में छोड़ दिए जाते हैं। इस प्रकार का व्यवहार सही नहीं है उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि फलदार पौधे भी अधिक मात्रा में लगाए जाएं पर्यावरण के साथ सच्ची मित्रता भी देशभक्ति है। जो व्यक्ति पर्यावरण से मित्रता रखता है वह देश तथा मानवता का सच्चा हितकारी हो सकता है। उन्होंने पौधारोपण के साथ-साथ जल बचाने तथा जल का भंडारण करके सही प्रयोग करने के लिए भी जनता को प्रेरित किया उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा पर ध्यान न देने के कारण ग्लोबल वॉर्मिंग का खतरा बढ़ रहा है। यदि हमने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो हम आने वाली पीढ़ी को विनाश के अतिरिक्त कुछ भी लेकर नहीं जाएंगे। इस अवसर पर उनके साथ श्रीमती दर्शना भारद्वाज चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति सुरेखा डागर बाल कल्याण अधिकारी, डॉ महेश कुमार, मनोज गोयल तथा सामाजिक कार्यकर्ता भगत सिंह तेवतिया सहित अन्य बुद्धिजीवी विचार मंच के सदस्य तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here