लो-कॉस्ट ब्रोकिंग मार्केट पर पेटीएम मनी की नजर

0
344

 

मुंबई: 12 से 18 महीनों में वन97 कम्युनिकेशंस पेटीएम मनी के इन्वेस्टमेंट प्लैटफॉर्म में 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पेटीएम मनी की प्रमोटर वन97 कम्युनिकेशंस द्वारा यह निवेश कारोबार के पहले साल में किए गए 80 करोड़ रुपये के निवेश से अतिरिक्त होगा। पेटीएम मनी अपने डायरेक्ट म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूशन प्लैटफॉर्म के जरिए करीब 10 लाख ऐक्टिव यूजर्स का रीटेल बेस तैयार करने के बाद लो-कॉस्ट ब्रोकिंग मॉडल अपनाने की योजना बना रही है। स्टॉकब्रोकिंग और डिपॉजिटरी सेवाएं प्रदान करने के लिए इसे पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।पेटीएम मनी का सेबी(सिक्यॉरिटीज ऐंड ऐक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) के साथ बतौर इन्वेस्टमेंट अडवाइजर जुड़े होना इसे दूसरे डिस्ट्रिब्यूटर्स से अलग बनाता है। यह किसी तरह का कमीशन नहीं लेती और इसके निवेशक देश के सभी 40 म्यूचुअल फंडों की किसी भी डायरेक्ट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। चूंकि यहां बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के बाजार में पैसा लगाने और निकालने का काम मोबाइल ऐप के जरिए किया जा सकता है, इसलिए 100 रुपये की छोटी रकम वाली एसआईपी(सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) भी आसानी से की जा सकती है।

पेटीएम मनी के डायरेक्टर प्रवीण जाधव ने बताया कि लॉन्च होने के एक साल के अंदर ही डायरेक्ट एसआईपी इन्वेस्टमेंट प्लान्स के लिए कंपनी सबसे बड़ी प्लैटफॉर्म बन गई है। जाधव ने कहा, ‘देश में होने वाले कुल एसआईपी रजिस्ट्रेशन का 40 फीसदी पेटीएम मनी के माध्यम से होता है। हम मार्केट का विस्तार कर रहे हैं क्योंकि हमारे 80 प्रतिशत यूजर्स कैपिटल मार्केट में पहली बार इन्वेस्ट करने वाले हैं और ऐसे हैं जो देश के शीर्ष 30 शहरों से नहीं आते हैं।’

जाधव के अनुसार, माइक्रो-एसआईपी से म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर मार्केट का विस्तार के बाद आने वाले 4 से 5 साल में यह बाजार मौजूदा 2 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ इन्वेस्टर्स का हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here