इस्लामाबाद :पाकिस्तान सरकार का कहना है कि करीब 5.3 डॉलर (करीब 70,490 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) की संपत्ति गैरकानूनी तरीके से देश से बाहर ले जाई गई है। प्रधानमंत्री के विशेष सहायक शहजाद अकबर ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने अबतक 5,000 से अधिक फर्जी खातों की पहचान की है जिनका उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया।’
अकबर ने यह भी कहा कि ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात सहित 10 देशों पर फोकस है। ‘अकेले दुबई में भूमि प्राधिकार ने दावा किया है कि पाकिस्तानी नागरिक संपत्ति के तीसरे सबसे बड़े स्वामी हैं।’
अकबर ने ‘एसेट्स रिकवरी यूनिट’ के काम में प्रगति का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमने पाया कि कथित मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए करीब 5.3 अरब डॉलर की संपत्ति गैरकानूनी तरीके से देश से बाहर ले जाई गई। यह राशि 700 अरब रुपये के बराबर है।’ प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेशों में जमा अवैध धन वापस लाने के लिए ‘एसेट्स रिकवरी यूनिट’ की स्थापना की थी।