न्यू यॉर्क: कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को अपने ही लोगों से जबरदस्त आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी को एक कार्यक्रम में पाकिस्तानी नागरिक ने जमकर सुनाया। पाक नागरिक ने लोधी पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप पाकिस्तान के पैसों का यहां (संयुक्त राष्ट्र) दुरुपयोग कर रही हैं। हालांकि, लोधी ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया और कोई टिप्पणी किए बिना वहां से कार्यक्रम समाप्त कर चली गईं।पाक राजनयिक से पूछे तीखे सवाल
मलीहा लोधी से पूछे तल्ख सवालों का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विडियो में एक शख्स पूछता है, ‘आप 15 सालों से यहां पर क्या कर रही हैं?’ मीडिया से बातचीत के दौरान शख्स उनसे सवाल पूछने की इजाजत मांगता है। इसके बाद बिना जवाब दिए ही वह पूछता है, ‘पिछले 10-15 सालों से आप यहां पर क्या कर रही हैं?’मलीहा उन्हें रोकते हुए कहती हैं कि यह सवाल पूछने का तरीका नहीं है। इस पर शख्स पलटकर कहता है कि मुझे सवाल पूछने का पूरा अधिकार है। सबसे जरूरी यह है कि मैं पाकिस्तान का हूं।
असहज कर देनेवाले सवाल के बावजूद पाकिस्तानी राजनयिक संयमित बर्ताव करते हुए कहती हैं कि यह सवाल पूछने का कोई शिष्ट तरीका नहीं है। इसके बाद वह आगे बढ़ जाती हैं। जवाब में वह शख्स पीछे से चिल्लाता है, ‘आप चोर हैं… आप लोग चोर हैं और आप जैसे लोग पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के योग्य नहीं हैं।’ हालांकि, मलीहा इसका कुछ जवाब नहीं देती हैं और आगे निकल जाती हैं।