कराची : पाकिस्तान ने वायुक्षेत्र पूरी तरह से खोल दिया। पुलवामा आतंकी हमले और फिर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय लड़ाकू विमानों द्वारा हवाई हमले से भारत के साथ तनाव पैदा होने के बाद पाकिस्तान ने वायुक्षेत्र बंद कर दिया था। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद करीब एक महीने पहले वाणिज्यिक उड़ानों के लिए अपना वायुक्षेत्र बंद कर दिया था।नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने पाकिस्तान के वायुक्षेत्र के पूरी तरह खुलने की घोषणा की और राष्ट्रीय करियर पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने देशभर में अपनी उड़ानें बहाल कीं। पीआईए ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि मंगलवार को लाहौर और इस्लामाबाद एवं कराची और मुल्तान के बीच दोनों तरफ से विमानों की आवाजाही तय कार्यक्रम के अनुसार हुई।