पाक पीएम ने आरोप लगाया कि भारत शांति प्रस्ताव पर जवाब नहीं दे रहा

0
456

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर फिर से द्विपक्षीय संवाद से बाहर जाने का आरोप लगाया है। पाक पीएम ने भारत पर शांति प्रस्तावों का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दो परमाणु सम्पन्न देशों के बीच किसी भी तरह की लड़ाई उनके लिए आत्मघाती साबित होगी और युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है।

इमरान का दावा है कि भारत में चंद महीनों बाद आम चुनाव होना है और इसी के मद्देनजर लोगों को पाकिस्तान के खिलाफ भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि शीत युद्ध भी दोनों देशों के हित में नहीं है। पार्टी ने उनके हवाले से कहा, ‘दो परमाणु सम्पन्न देशों को युद्ध के बारे में सोचना तक नहीं चाहिए। यहां तक कि शीत युद्ध के बारे में भी नहीं क्योंकि स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है। दो परमाणु सशस्त्र देशों का युद्ध में शामिल होना आत्महत्या की तरह है।’

साक्षात्कार में इमरान ने कहा कि दो परमाणु संपन्न पड़ोसी देश द्विपक्षीय मुद्दों के प्रस्ताव पर युद्ध के जरिए पहुंचे, यह आत्महत्या जैसी बात होगी। इमरान खान ने कहा, ‘दोनों देश शीतयुद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकते।’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बीते सप्ताह दो दिनी दौरे पर तुर्की में थे। उन्होंने दावा किया कि भारत आ रहे आम चुनाव की वजह से कई बार द्विपक्षीय बातचीत से बाहर चला गया।

उन्होंने कहा, ‘भारत ने कहा कि अगर वह एक कदम लेते हैं तो हम दो कदम लेंगे…लेकिन उसने पाकिस्तान की तरफ से बातचीत की पेशकश को कई बार खारिज कर चुका है।’ कश्मीर मुद्दे पर बातचीत करते हुए इमरान खान ने क्षेत्र में मानवाधिकार उल्लंघन के लिए भारत की निंदा की। इमरान ने कहा, ‘वह कश्मीरियों के आजादी के इंकलाब को दबाने में कभी सफल नहीं होंगे।’ इमरान ने हालांकि यह भी कहा कि कश्मीर के मसले का हल दो पड़ोसियों के बीच बातचीत से ही निकल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here