भारत की जीत पर पाक खिलाड़ियों ने भी की वाह-वाह

0
507

नई दिल्ली :टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराकर नया इतिहास रचा है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया पहली एशियाई टीम है। भारत की इस उपलब्धि पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी खुशी जाहिर की है।
आगे की स्लाइड्स में देखें टीम इंडिया की तारीफ क्या बोले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी..पाकिस्तान के महान फास्ट बोलर वसीम अकरम ने कहा, ‘टीम की इस परफॉर्मेंस के लिए विराट कोहली की खूब प्रशंसा होनी चाहिए। मुझे लगता है कि इस परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया का घरेलू क्रिकेट का ढांचा और मजबूत होगा।’ अकरम ने कराची में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। इमरान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली भारतीय उपमहाद्वीप की पहली टीम बनने पर बधाई।’पाकिस्तान के एक और पूर्व कप्तान मोइन खान ने भारत की इस जीत पर लिखा, ‘किसी भी एशियाई टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में जाकर हराना कभी भी आसान नहीं था। भारत इस जीत का हकदार था।’
पाकिस्तान के पूर्व फास्ट बोलर शोएब अख्तर ने भी टीम इंडिया के खेल की तारीफ की है। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने लिखा, ‘टीम इंडिया को डाउन अंडर में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत पर बधाई। क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज सबसे मुश्किल दौरे में शुमार है। यह एक शानदार प्रयास है और भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पूरी सीरीज में दबाव बनाए रखा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here