फरीदाबाद | रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ट्यूलिप के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और बच्चों को 100 जोड़ी जूते दान किए गए। यह प्रोजेक्ट छोटू राम पार्क सेक्टर -11 में किया गया , जहाँ ड्रीम एनजीओ के बच्चे पढ़ते हैं। सैफ अरावली कार्यकारी बोर्ड की सदस्य शुचिता खन्ना और अध्यक्ष मीनू गुप्ता, आर सी एफ ट्यूलिप ने चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में अपनी भागेदारी दी तथा इंटरैक्ट क्लब के सदस्यों ने भी इस में भाग लिया | साथ ही क्लब के सदस्यों द्वारा फैलोशिप और गेम्स के साथ पिकनिक की व्यवस्था की गई।