फरीदाबाद : महाराजा दक्ष प्रजापति महासभा हरियाणा प्रदेश की फरीदाबाद शाखा द्वारा 19 नवम्बर को गांव भनकपुर में द्वितीय प्रजापति समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। महासभा के अध्यक्ष यशपाल प्रजापति व फरीदाबाद शाखा अध्यक्ष प्रभुदयाल ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में उद्योग मंत्री विपुल गोयल मुख्यतिथि व पृथला विधानसभा के विधायक टेकचंद शर्मा विशिष्ठï अतिथि शिरकत करेगें। इसके अलावा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहेगें। उन्होंने कहा कि यह समारोह समाज के आर्थिक विकास व उत्थान के लिए किया जा रहा है। शादी में खर्च के बजाय अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने एवं कारोबार शुरू करवाने में धन खर्च करे। इससे हमारा समाज बडी तेजी से विकास करेगा।