फरीदाबाद : एन एच -३ स्थित डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिला निर्वाचन कार्यालय फरीदाबाद के आदेशानुसार ९वी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कॉलेज में मत मंथन -२०१९ का आयोजन किया गया | समारोह का मुख्य उदेश्य आम जनता के साथ साथ छात्र -छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक कराना था ताकि लोकतान्त्रिक चुनावी भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके | कार्यक्रम के प्रारम्भ में रैली निकली गयी जिसमे एन एस एस, पर्यावरण क्लब, युथ रेड क्रॉस और कला विभाग के छात्र – छात्राओं के साथ साथ शिक्षकगण ने भी भाग लिया | रैली एन आई टी के आस पास के छेत्रो से गुजरते हुए लोगो को मतदान के लिए जागरूक होने का सन्देश देती जा रही थी | कॉलेज में इस मौके पर विभिन्न्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | डिवेट, डेक्लामेशन, ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से कोई भी मतदाता न छूटे की थीम पर विभिन्न प्रतियोगिता में अपने अपने विचार प्रस्तुत किये | कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी की अध्यक्षता में डॉ नीरज सिंह, डॉ शिवानी, और डॉ जितेंद्र ढुल के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने छात्र छात्राओं को मतदान के मह्तव पर प्रकाश डालते हुए मतदान करने के लिए सपथ दिलवाई | इस कार्यक्रम में डॉ सुनीति आहूजा, डॉ सविता भगत, अरुण भगत, डॉ डी पी वैद, रवि कुमार, वीरेंदर भसीन, सरोज कुमार, रवि कुमार आदि लोग मौजूद रहे |
Latest article
फरीदाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 के 21 मामले पॉजिटिव आए
- अच्छी बात यह है कि 34 मामले ठीक भी हुए
- कोरोना को मात देने के लिए सावधानी बरते: उपायुक्त जितेंद्र यादव
फरीदाबाद, 04 मार्च। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया...
आगामी चुनावों के मद्देनजर बूथों पर बिजली, पानी, रैंप सहित तमाम सुविधा पूरी हो...
- कहा भारत निर्वाचन आयोग की सभी शर्त पूरी करें
फरीदाबाद, 04 मार्च। हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आगामी नगर निगम के पार्षदों तथा...
भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से प्रभावित हो थामा आप का दामन;-डा सुशील...
- आम आदमी पार्टी का परिवार रात-दिन बढता जा रहा है;डा सुशील गुप्ता, सांसद, राज्यसभा,सहप्रभारी हरियाणा आप। -भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से...