पलवल: सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में युवा दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे रैड रिबन क्लब तथा सरस्वती कॉलेज आदि के बच्चों ने सभी को मानव श्रंखला बनाकर एड्स से बचने के उपाय तथा इलाज के बारे में बताया। सिविल सर्जन डॉ प्रदीप शर्मा ने प्रत्येक व्यक्ति को एचआईवी स्टेटस की जांच कराने का संदेश दिया। कार्यक्रम में पोस्टर बनाने प्रतियोगिता भी रखा गया।
कार्यक्रम में उप सिविल सर्जन डॉ सुनीता शर्मा, उप सिविल सर्जन डॉ रेखा ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए व विजेता बच्चों को पुरुस्कार वितरित किए।