पलवल। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एंव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमेन अशोक कुमार वर्मा तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव पीयूष शर्मा के मार्गदर्शन में हरियाली तीज त्यौहार के पावन अवसर पर न्यायिक परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार वर्मा ने फलदार आंवला के पौधे को रोपकर किया। अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों की उदासीनता, घटते पानी के स्तर, मानसून में कमी, बढते प्रदूषण, पीने के पानी की किल्लत, औद्योगिकीकरण व आधुनिकीकरण की बढ़ती होड़ के कारण, हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए, ताकि उक्त समस्याओं से आने वाली पीढियों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि केवल पौधारोपण करना ही हमारी जिम्मेवारी नहीं है बल्कि रोपे गए पौधों की भविष्य में अपने बच्चों की तरह देखभाल करने की बेहद आवश्यकता है। वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। वे केवल मानव जाति के लिए महत्वपूर्ण नहीं है, अपितु हर जीव-जंतुओं और पक्षियों के लिए भी महत्वपूर्ण व आवश्यक हैं। पर्यावरण संरक्षण हमारा मौलिक कर्तव्य है, जिसको निभाने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि हमें हर त्यौहार पर पौधारोपण करके त्यौहार को यादगार बनाना चाहिए। पौधारोपण से एक अमूल्य खुशी का सुखदायक अहसास मिलता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य जब कभी अपने द्वारा रोपे गए पेड़ के नीचे छाया में विश्राम करता है, तो जो आत्म संतुष्टि और सुख उस समय मनुष्य को मिलेगा उसका कोई ठिकाना नहीं होगा।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव सचिव पीयूष शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार, एस के खंडूजा, सुनीता ग्रोवर, करुणा शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश यादव, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुखप्रीत सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गोरांग शर्मा, गुलशन वर्मा, प्रचेता सिंह, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र सिंह रावत, उप प्रधान लच्छी राम रावत, सचिव हंसराज शांडिल्य, सह सचिव चरण पाल तंवर, कोषाध्यक्ष प्रमोद सैनी, पैनल रिटेनर जगत सिंह रावत एडवोकेट, पैनल अधिवक्ता नवीन रावत, रण सिंह तेवतिया, भारत भूषण, देवेन्द्र वत्स, हरमीत कुमारी, हंसराज शांडिल्य, सरबजीत मान, महेश कुमार, नरेन्द्र भाटी तथा वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल रहे और उन्होंने भी आंवला, अमरूद, नींबू, अनार के फलदार पौधे रोपे और अपना भरपूर सहयोग किया।