नागरिक अस्पताल पलवल में सिविल सर्जन डॉक्टर प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में किया गया बैठक का आयोजन

0
539

 

पलवल। नागरिक अस्पताल पलवल में सिविल सर्जन डॉक्टर प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में वीरवार को प्रसव पूर्व लिंग जांच जिला परामर्श समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिविल सर्जन प्रदीप शर्मा के निर्देश अनुसार विभिन्न विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में डा. सीमा, पीएनडीटी नोडल अधिकारी डा. संजय, पॅथोलोजिस्ट डा. सरफराज एवं जिला परामर्श समिति के सदस्यों सहित डीए राजीव दीपक, एडीए धर्मपाल, एनजीओ सोमार्थ से डा. सुधीर कपूर, पलवल डोनर्स क्लब से अल्पना मित्तल मौजूद थे।

बैठक में डा. अनुज मित्तल नर्सिंग होम पलवल, मानव कल्याण अल्ट्रासाउंड सेंटर पलवल, बालाजी नर्सिंग होम पलवल व गुप्ता अल्ट्रासाउंड सेंटर पलवल को समिति की बैठक में नियमानुसार निरीक्षण उपरांत पंजीकरण जारी करने की अनुमोदना की गई। एशियन क्लीनिक से गीतिका वर्दी का नाम हटा देने, पुष्पांजलि हॉस्पीटल पलवल की कमेटी द्वारा सील करके वीडियोग्राफी करने, ज्योति हॉस्पीटल व यूरोलॉजी सेंटर का निरीक्षण व अवलोकन कर पंजीकरण रद्द करने, नागरिक अस्पताल पलवल में दो अल्ट्रासाउंड मशीनों को लगाने की स्वीकृति बारे अनुमोदना की गई। किशन सिंह हॉस्पीटल होडल का शोकॉज नोटिस असंतुष्टï पाए जाने पर किशन सिंह हॉस्पीटल होडल के सर्टीफिकेट को खारिज करने तथा मशीन को सील करने की अनुमोदना कमेटी द्वारा की गई। इसके अलावा थान सिंह को मथुरा उत्तर प्रदेश में पहले से ही दो स्थानों पर कार्य करने की एवज में थान सिंह को जिला पलवल में कार्य करने की पर्मीशन ना देने की अनुमोदना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here