पंखों व किताबों की दुकान खोलने के जारी किए आदेश

0
309

पलवल, 25 अप्रैल। कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते लाकडाउन के दौरान विद्याॢथयों की पढ़ाई, गर्मी से बचाव के लिए पंखों व कृषि संबंधी कार्य बाधित न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने उक्त कार्यों से संबंधित दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए है। उपायुक्त नरेश नरवाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पलवल जिला में कृषि व बागवानी संबंधी कार्यों से संबंधित इकाईयां, किताबों की दुकान व इलैक्ट्रिक पंखों की दुकाने खोली जाएगी। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी प्रतिष्ठान्नों पर इस बात का ध्यान रखा जाए कि सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए, फेस मास्क का अनिवार्य प्रयोग तथा प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी होने वाली हिदायतों का अवश्य पालन किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here