पलवल,15 नवम्बर।उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में शुक्रवार को डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में पढऩे वाले विद्यार्थियों के परिवारों के परिवार पहचान-पत्र बनवाने के लिए राजकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 170 विद्यार्थियों ने अपने परिवार के परिवार पहचान-पत्र बनवाने हेतु आवेदन किया।इस अवसर पर उपमण्डल अधिकारी (ना.) जितेन्द्र कुमार ने राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किए गए शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी परिवारों को सुखी और सुरक्षित करने के लिए उनका परिवार पहचान-पत्र बनवाने का कार्य कर रही है। कॉलेज व विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को परिवार पहचान पत्र बनवाने की आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है और उनके परिवार पहचान पत्र भी बनवाएं जा रहे है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार आगामी 18 नवंबर 2019 को राष्टï्रीय राजमार्ग पर महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन के सामने स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय परिवार पहचान पत्र शिविर का आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य का आधार नंबर, सदस्यों की जन्म तिथि, सभी सदस्यों के माता-पिता का नाम, विवाहित सदस्य के पति अथवा पत्नी का नाम और मोबाइल नंबर अति आवश्यक है। परिवार पहचान पत्र दिखाकर पात्र व्यक्ति केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।शिविर में जिला सांख्यिकी अधिकारी संजय गुप्ता ने उपस्थिति को परिवार पहचान पत्र योजना के संबंध में विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि भविष्य में सरकार की सभी सेवाएं परिवार पहचान पत्र से जुडऩे जा रही है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को उत्साहित किया जा रहा है। विद्यार्थीयों को प्रोत्साहित भी किया गया है कि लाभार्थी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से योजनाओं का लाभ उठा सकें।जिला योजना अधिकारी मनोज कुमार ने परिवार पहचान पत्र बनवाने के लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि भविष्य में इससे प्रधानमंत्री आवास योजना, चिकित्सा सुविधा के लिए आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड, पारिवारिक पेंशन योजना, बुढ़ापा पेंशन योजना, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन योजना, छात्रवृत्रि योजना, आर.सी. ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने में सुविधा, लाडली योजना, विवाह शगुन योजना आदि सामाजिक कल्याण योजनाएं, कृषि व बागवानी योजनाओं पर आसानी से सब्सिडी, परिवार के लापता सदस्यों का पता लगाने में सुविधा, रोजगार, स्कूल व कॉलेज में दाखिला लेने हेतु सहायक, किसी अन्य योजना जिसके लिए लाभार्थी पात्र है आदि का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनने से अन्य दस्तावेजों की जरूरत भी कम रहेगी। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ भी पात्र व्यक्ति को जल्दी होगा। इसके अलावा सरकार द्वारा बनाई जाने वाली योजनाओं में भी लोगों को फायदा होगा।उन्होंने बताया कि जिला पलवल में सभी सरल केंद्रों पर किसी भी कार्य दिवस के दौरान परिवार पहचान-पत्र बनवाने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों के परिवार पहचान पत्र किसी कारणवश राजकीय महाविद्यालय में नहीं बन पाए हैं वे 18 नवंबर 2019 को राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में आकर अपना परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Latest article
सूरजकुंड मेला-बच्चों की जेब में उनकी डिटेल या आई कार्ड जरूर रखें
दर्जनों बिछड़ों को मिला चुका है खोया पाया काउंटर
-रुचि गुप्ता की मधुर आवाज कर रही नागरिकों को सतर्क
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 7 फरवरी। कृपया ध्यान दीजिए।...
36 वां सूरजकुंड मेला: बड़ी चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में विदेशी कलाकारों ने जमाए...
-ताजिकिस्तान के कलाकार ने -ओरे पिया- गाकर किया मंत्रमुग्ध
-पर्यटन निगम राज्य में लगातार पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा दे रहा : अरविंद यादव
सूरजकुंड (फरीदाबाद),...
डॉ महेंद्र नाथ पांडे और कृष्ण पाल गुर्जर ने ईवी कौशल विकास कार्यक्रम प्रतियोगिता...
पांच छात्रों की टीम और एक फैकल्टी मेंटर को "इलेक्ट्रिक वाहन के पावर ट्रेन डिजाइन" पर उनके अभिनव कार्य के लिए सम्मानित किया गया
आईआईटी...