फरीदाबाद, 28 अगस्त। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा द्वारा हरियाणा राज्य मे खेलों को प्रोत्साहन देने हेतु खेलो इंडिया यूथ गेम्स की भांति राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा का आयोजन 27 अगस्त से 29 अगस्त तक किया जा रहा है जिसके अंतर्गत एथलैटिक्स, कुश्ती , शूटिंग का आयोजन जिला फरीदाबाद मे किया जा रहा है । जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा, ने बताया कि शनिवार को दूसरे दिन भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आई टीमों के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।