ईद उल फितर के मौके पर कुरैशी अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेट ने पूरे देश में अमन चैन के लिये दुआ मांगी।

0
510

 

फरीदाबाद जिले में बुधवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार हर्षाेल्लास के साथ मनाय गया. शहर की ओल्ड फरीदाबाद मरकज मस्जिद में सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोगों का आना जाना शुरु हो गया और लोगों ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को ईद की बधाईयां दी. ईद उल फितर के मौके पर अब्दुल गफ्फार कुरैशी अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने बताया कि मुसलमान समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद होता है. पवित्र रमजान के एक महीने के रोजे के बाद ईद-उल-फितर आती है। आज ईद के पाक पवित्र के मौके पर फरीदबाद में अमन चैन शांति और भाई चारा बना रहे , ऐसे उन्होंने अल्लाह ताला से दुआ की है । उन्होंने बताया कि ईद हमे हमेशा बुराई के खिलाफ लड़ने ,असहाय लोगो की मदद करने , आपस में अमन भाई चारा, सभी बिरादरी एक होकर रहे। ईद हमे यही सिखाती है । इस खुशी के मौके पर अब्दुल गफ्फार कुरेशी ने समाज के लोगो को गले मिलकर ईद की बधाई दी और सबके परिवार में अल्लाह ताला खुशी और बरकत दे ऐसी दुआ की इस मौके पर स्टेट हरियाणा प्रदेश कॉर्डिनेटर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग  हाजी शाहनवाज और इरशाद कुरैशी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी इस मौके पर हाजी शाहनवाज, इरशाद कुरैशी, हाजी यूसुफ अब्बासी,हाजी वकील अहमद, अकील अंसारी,सोहेल अहमद, शाहिद कुरेशी,खुर्शीद अहमद,वाहिद सैफी,मलिक इलियास पठान,हाजी अलीमुद्दीन अब्बासी, जावेद कुरेशी, इद्ररेश मालिक ,चौधरी सैफी सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here