नई दिल्ली: ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु आज (रविवार) वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेंगी। उनके सामने जापान की नोजोमी ओकुहारा की कड़ी चुनौती होगी। सिंधु का मकसद होगा कि वह फाइनल जीतकर इस चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली शटलर बनें।ओलिंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स। इन चार मेगा इवेंट में भारतीय स्टार शटलर सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन एक बार भी वह गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो सकीं। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु और तीसरी वरीय ओकुहारा के बीच अब तक 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें सिंधु का करियर रेकॉर्ड 8-7 है।
सिंधु ने शनिवार को ऑल इंग्लैंड चैंपियन चेन यु फेइ पर सीधे गेमों में मिली जीत से लगातार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। सिंधु ने इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट के पिछले दो चरण में लगातार सिल्वर मेडल हासिल किए, इसके अलावा उनके नाम दो ब्रॉन्ज मेडल भी हैं। हैदराबादी खिलाड़ी ने 40 मिनट तक चले सेमीफाइनल में चीन की दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी चेन को 21-7, 21-14 से शिकस्त दी।