नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी, बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड की 720 मेगावाट की बरौनी तापीय बिजली परियोजना का अधिग्रहण करेगी।
एनटीपीसी ने यह बात कही। बेगूसराय जिले में इस संयत्र में ईंधन में कोयला इस्तेमाल होगा। परियोजना में 110-110 मेगावाट की दो इकाइयां हैं और 250-250 मेगावाट की दो इकाइयां बनाई जा रही हैं।एनटीपीसी ने शेयर बाजार को बताया, ‘बिजली संयंत्र की इकाइयों को चरणबद्ध तरीके से व्यावसायिक परिचालन में लाया जाएगा।’