पलवल | बी. के. सी. सै. स्कूल में 12वीं की परीक्षा में टॉपर रहे छात्रों को सम्मानित किया गया |इस सम्मान समारोह में विज्ञानं संकाय से हर्षिता व् लक्ष्मी 99 प्रतिशत , वाणिज्य संकाय से साधना व् दीपिका 98 प्रतिशत व् कला संकाय से वर्षा 97.2 प्रतिशत को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया | विद्यालय के कुल 175 छात्रों में से 171 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया |
इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य सतीश कौशिष व् वाईस प्रसीडेंट जितेश कौशिष ने टॉपर छात्रों को मिठाई खिलाकर परिणाम की बधाई दी व् उन्हें जीवन में इसी तरह मुकाम हासिल करने की प्रेरणा दी |साथ ही अध्यापको को भी बधाई दी जीन्होने बच्चों को करिएर के लिए मार्गदर्शन किया |