सिनसिनाटी: सर्बिया के स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने कोहनी में असहजता के बावजूद लुकास पाउली पर 7-6, 6-1 की जीत से एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा। मेदवेदेव ने हमवतन आंद्रे रूबलेव को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी जिन्होंने इस हफ्ते रोजर फेडरर को हराया था।
फ्रांस के रिचर्ड गास्केट ने छह साल में मास्टर्स 1000 क्वॉर्टर फाइनल में पहली जीत हासिल की, उन्होंने 2013 में मियामी में मास्टर्स क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इस तरह गास्केट ने रॉबर्टो बतिस्ता अगुट को 7-6, 3-6, 6-2 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गास्केट अब फाइनल में जगह बनाने के लिए 16वें वरीय डेविड गोफिन से भिड़ेंगे जिन्होंने जापानी क्वॉलिफायर योशिहिटो निशियोका के वॉकओवर से अगले दौर में प्रवेश किया।
16 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविच को मैच के दौरान कोहनी में असहजता हुई लेकिन उन्होंने आराम से जीत हासिल की। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘मैच खत्म करने में सफल रहा, हालांकि मेरी कोहनी में थोड़ी समस्या हो रही थी लेकिन यह जल्द ठीक हो जाएगी।’