विकास कार्यों में नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी: सीमा त्रिखा

0
433

 

फरीदाबाद। बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिहाज से क्षेत्र के किसी भी कोने में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। वह रविवार को संजय गांधी मेमोरियल नगर एन आई टी फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के अभिनंदन समारोह में बोल रही थी। हालांकि समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री अपरिहार्य कारण के चलते नहीं पहुंच पाए। त्रिखा ने उपस्थित जनसमूह का इसलिए आभार जताया कि उन्होंने अनेक विकास कार्य होने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में विकास ने जो नई करवट ली है, वह बेमिसाल है। इस मौके पर अनेक लोगों ने भाजपा ज्वाइन करने की घोषणा विधायक की मौजूदगी में कि। भारत पब्लिक स्कूल के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जयपाल चंदीला व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम भाटिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here