NGO के सदस्यों ने गरीब लोगो को राशन किया वितरित

0
264

फरीदाबाद | उपायुक्त जिला फरीदाबाद ( D C ) से स्वीकृति लेकर कमल सिंह तंवर ( चेयरमैन , तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल , पल्ला ) के नेतृत्व में नर्चर फाउंडेशन NGO के सदस्यों ने देश में कोरोना महामारी के चलते आपात स्थिति में गरीब लोगों को आटा ,चावल , चना दाल , मसूर दाल आदि बांटकर मदद की । यह नेक कार्य तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल , पल्ला में किया गया । NGO के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि यह नेक कार्य लॉक डाउन 2 के दौरान चलता रहेगा । इस खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन का विशेष रूप से ध्यान रखा गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here