लंदन में आलीशान जिंदगी जी रहा है नीरव मोदी

0
387

 

नई दिल्ली : भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी फिलहाल लंदन में है। पंजाब नैशनल बैंक से 13000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर भागने का आरोपी मोदी लंदन में शानो-शौकत की जिंदगी जी रहा है। खबर है कि वह लंदन के वेस्ट एंड इलाके के जिस अपार्टमेंट में रह रहा है उसकी कीमत 73 करोड़ रुपये के आसपास है।रिपोर्ट के अनुसार 48 वर्षीय हीरा कारोबारी का लंदन के लैंडमार्क सेंटर पॉइंट टावर ब्लॉक में 3 बेडरूम का फ्लैट है। इस अपार्टमेंट का अनुमानित किराया 17,000 पाउंड (लगभग 15 लाख रुपये) प्रतिमहीना है। मोदी का आलीशान फ्लैट ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर है और सोहो में उसने हीरे का नया कारोबार शुरू किया है। ब्रिटेन के अखबार की खबर के अनुसार मोदी प्रतिदिन अपने कुत्ते को लेकर अपने लग्जरी अपार्टमेंट से डायमंड कंपनी के ऑफिस तक जाता है। हाल ही में ‘द टेलिग्राफ’ के एक विडियो में नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर बेफिक्र होकर घूमता दिखा था, हालांकि रिपोर्टर के किसी भी तरह के सवाल का दवाब देने से वह बचता रहा।

अखबार की रिपोर्ट कहती है कि नीरव मोदी ने अपने आवास से कुछ दूरी पर ही हीरे का नया कारोबार शुरू किया है, जो उसके फ्लैट से जुड़ा हुआ है। मई 2018 उसने नई कंपनी बनाई, जो उसके अपार्टमेंट से लिंक्ड है। यह कंपनी घड़ी और जूलरी का होलसेल और रिटेल कारोबार करने के लिए लिस्टेड है। गौरतलब है कि अखबार के विडियो में मोदी ने कथित रूप से ऑस्ट्रिच हाइड जैकेट पहन रखी थी, इस जैकेट की कीमत 10 हजार पाउंड (लगभग 9 लाख रुपए) आंकी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here