जापान की नाओमी ओसाका टेनिस जगत की नई सनसनी हैं। यूएस ओपन का खिताब उन्होंने 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं दिग्गज चैंपियन सेरेना विलियम्स को हराकर अपने नाम किया था।अब नए साल (2019) के पहले ग्रैंड स्लैम के लिए ओसाका ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ओपन शुरू होने में अभी कुछ समय है। इससे पहले नाओमी ने खुद को तरोताजा करने के लिए ब्रिसबेन की सेंचुरी में कुछ इस अंदाज में अपना वक्त बिताया।ब्रिसबेन की लोन पाइना कोआला सेंचुरी में कंगारू को कुछ खिलातीं नाओमी ओसाका यह सेंचुरी कोआला प्रजाति के भालुओं के लिए फेमस है। कोआला भालू के बच्चे के साथ खेलतीं ओसाका इस सेंचुरी में घूमते-घूमते जब ओसाका का सामना इस अजगर से हुआ, तो फिर वह अजगर के साथ फोटो खिंचाने से खुद को रोक नहीं पाईं।नाओमी ओसाका ने इस साल दिग्गज टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स को खिताबी मुकाबले में हराकर जीता था यू. एस. ओपन का खिताब।